इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के प्रमुख वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की है।
अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन को लेकर नरमी दिखाई है। वह अब शांति समझौते के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि इसके लिए उन्होंने तीन प्रमुख शर्तें रखी हैं।खबरों के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तीन प्रमुख शर्तें ये कि यूक्रेन पूरा डोनबास क्षेत्र छोड़ दे, नाटो में शामिल होने की महत्वाकांक्षा त्याग दे और तटस्थ रहे और अपनी जमीन पर पश्चिमी सैनिकों की तैनाती न होने दे।
खबरों के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति ने जून 2024 की अपनी पुरानी मांगों को कुछ हद तक नरम किया है। पहले उन्होंने यूक्रेन द्वारा चारों प्रांत (डोनबास के डोनेट्स्क व लुहांस्क, साथ ही खेरसॉन और जापोरिजझिया) रूस को सौंपने की मांग की थी। अब उन्होंने अपनी मांग केवल डोनबास तक सीमित कर नरमी दिखाई है। इसके बदले पुतिन वर्तमान जापोरिजझिया और खेरसॉन के मोर्चों पर लड़ाई रोकने को तैयार है। इसी के तहत रूसी राष्ट्रपति पुतिन खारकीव, सुमी और ड्निप्रोपेत्रोव्स्क के कुछ हिस्सों से पीछे हटने पर भी सहमत हो सकते हैं।
यूक्रेन नाटो सदस्यता की राह छोड़े: पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन नाटो सदस्यता की राह छोड़े इस बात पर विशेष जोर दिया है। अब ये देखने वाली बात होगी कि वोलोदिमिर जेलेंस्की रूसी राष्ट्रपति पुतिन की इन बातों को मानते हैं या नहीं। दोनों ही देशों को जंग में बड़ा नुकसान हुआ है।
PC:nbcnews
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Video: कामवाली बाई पेशाब कर रोज धुले बर्तनों पर छिड़कती थी, Video Viral देख घरवालों के उड़े होश
War 2: ऋतिक और जूनियर एनटीआर की फिल्म 200 करोड़ के क्लब में हुई शामिल, बजट का कमा चुकी हैं....
किसान विरोधी भाजपा सरकार अन्नदाताओं के धैर्य की अब और परीक्षा न ले: Dotasra
एक माह तक करें इन तीन चीज़ो का सेवन शरीर ऐसाˈˈ बनेगा कि लोग पूछने लगेंगे
टीकाकरण और नसबंदी के बाद आवारा कुत्तों को आश्रय गृहों से छोड़ा जाएगा : सुप्रीम काेर्ट