खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज से लॉड्र्स मैदान में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव होने की पूरी संभावना है। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बाहर रहे के जसप्रीत बुमराह अब प्रसिद्ध कृष्णा की जगह प्लेइंग इलेवन में वापसी की पूरी संभावना है। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है।
हालांकि खराब प्रदर्शन के बावजूद करुण नायर भी लगातार तीसरा टेस्ट मैच खेलते नजर आ सकते हैं। करुण नायर पहले दो टेस्ट मैच की 4 पारियों में अब तक 0, 20, 31 और 26 रन ही बना सके हैं। खबरों के अनुसार, टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह की वापसी के अलावा करुण नायर सहित बाकी स्क्वॉड में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। वहीं इंग्लैंड की टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। इससे मेजबान टीम की तेज गेंदबाजी को धार मिलेगी।
पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। दोनों ही टीमें तीसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करना चाहेगी। इंग्लैंड ने पहला और भारत ने दूसरा टेस्ट मैच जीता है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
इग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
टैरिफ़ को लेकर ट्रंप की धमकी के बाद ब्राज़ील ने कहा, 'मुक़ाबले के लिए तैयार हैं'
गुरु दत्त की फ़िल्म 'मिस्टर एंड मिसेज़ 55' क्या स्त्री विरोधी है?
राज्यों के समावेशी विकास में मदद को केंद्र हमेशा तत्पर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केजरीवाल को भ्रष्टाचार के लिए मिलना चाहिए अवॉर्ड : कुलजीत चहल
कांवड़ यात्रा : नमो भारत की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई, अब 15 के बजाय 10 मिनट में मिलेगी ट्रेन