Next Story
Newszop

भाजपा लगातार राजनीतिक विरोधियों को एजेंसियों के माध्यम से निशाना बना रही है: Sachin Pilot

Send Push

इंटरनेट डेस्क। के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी कांग्रेस की दिग्गज सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई और आरोप पत्र दाखिल करने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई और आरोप पत्र दाखिल करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। देश में चल रही बदले की राजनीति और विपक्षियों पर आरोप लगाना भाजपा की निम्न मानसिकता का एक और उदाहरण है।

जिस परिवार ने इस देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया, अपने प्रियजनों को शहीद होते हुए देखा- उसी परिवार के सम्मानित सदस्यों को राजनीतिक प्रतिद्वंदता के चलते दबाने की साजिश रची जा रही है। भाजपा लगातार राजनीतिक विरोधियों को एजेंसियों के माध्यम से निशाना बना रही है, जो एक प्रकार का प्रायोजित उत्पीडऩ है। कांग्रेस का नेतृत्व इन षड्यंत्रों के सामने कभी नहीं झुकेगा। हम लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जनता के हक और आवाज को बुलंद करने के लिए कांग्रेस मजबूती से खड़ी रहेगी
इससे पहले सचिन पायलट ने राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर हुई ईडी की कार्रवाई को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा था कि पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर की गई ईडी की कार्रवाई सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाती है।

जिस प्रकार से विपक्ष के नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह साफ संकेत है कि राजनीतिक प्रतिशोध लिया जा रहा है। हमारा लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास है और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। जनता के हक और आवाज़ को बुलंद करने के लिए कांग्रेस मजबूती से खड़ी रहेगी।

PC:firstindia
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now