खेल डेस्क। विराट कोहली (67) और कप्तान रजत पाटीदार (64) की तूफानी पारियों के दम पर आरसीबी ने सोमवार को आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को उसी के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर 12 रन से शिकस्त दी। विराट कोहली ने 42 गेंदों में 67 रन की तूफानी पारी खेली।
इस पारी में उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए। इस पारी के दम पर विराट कोहली ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। भारत के स्टार क्रिकेटर कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान 13 हजार टी20 रन पूरे किए।विराट कोहली टी20 क्रिकेट में यह आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली दूसरे सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने वाले क्रिकेटर भी बने। विराट कोहली ने 13000 टी20 रन 403 मैचों की 386 पारियों में पूरे किए। वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज क्रिस गेल 389 मैचों की 381 पारियों में 13 हजार रन पूरे किए थे।
क्रिस गेल के नाम दर्ज है टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम ही दर्ज है। उन्होंने 463 मैचों में कुल 14562 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के क्रिकेटर एलेक्स हेल्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। हेल्स ने अब तक 494 मैचों में 13610 रन बना चुके हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने टी20 में 13557 रन बनाए हैं। मलिक 555 मैच खेल चुके हैं।वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड टी20 क्रिकेट में 695 मैचों में 13537 रन बना चुक हैं। वह सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले क्रिकेटर हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Delhi Government Hikes Minimum Wage: Over 40 Lakh Workers to Benefit, Salaries Up to ₹24,356 Now
शोकल योग में राधाकृष्ण की कृपा से इन राशियों के जातको के कारोबार में होगी चौतरफा वृद्धि, वीडियो में जाने आज का भविष्य
'ममता बनर्जी ने दंगाइयों को शांति का दूत बताया' मुर्शिदाबाद हिंसा पर योगी आदित्यनाथ का हमला
अवैध संबंध के शक में शख्स ने की लिव-इन-पार्टनर की हत्या, मर्डर से पहले दोस्तों संग की थी पार्टी
शाहजहांपुर में 70 साल के ससुर ने 30 साल की बहू संग किया बड़ा कांड, रूह कांप जाएगी….