इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर हमेशा से अपनी विभाग राय रखने के लिए जाने जाते हैं। किसी भी मुद्दे में जावेद अख्तर खुल कर बात करते हैं और अपना पक्ष जरूर रखते हैं। जावेद अख्तर उन लोगों में से है जो सोशल मीडिया में भी लोगों से उलझते हुए नजर आते हैं। जावेद अख्तर ने हाल में एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके सभी दोस्त और परिवार के लोग भी उनकी हरकत से परेशान है और वह चाहते हैं कि वैसा करना छोड़ दे लेकिन उनके हिसाब से यह सही है।
ट्रोलरों को पता होना चाहिए कि...जावेद कामना है कि सोशल मीडिया के इस दौर में आज सबको लगता है कि वह काफी अच्छा लिखते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ने लोगों को एक बार प्लेटफार्म प्रदान कर दिया है जिसमें वह अपनी बात खोल कर रख सकते हैं। हालांकि उनका मानना है कि सोशल मीडिया खुद की बात रखने के लिए है दूसरों द्वारा की गई बातों पर अपना जजमेंट देने के लिए नहीं। जावेद कहते हैं कि मैं इसीलिए कुछ लोगों को यह एहसास दिलाना चाहता हूं कि आपको जिस विषय में जानकारी ना हो उसके बारे में आपको नहीं बोलना चाहिए।
पब्लिक परफॉर्मेंस रॉयल्टी पर कही ये बातजावेद ने उक्त बातें मायानगरी मुंबई में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने इस दौरान कॉपीराइट को लेकर भी अपने विचार खुलकर के रखे। जावेद अख्तर ने कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार को कॉपीराइट बॉडी को सपोर्ट करना चाहिए जिससे कि आर्टिस्ट को पब्लिक परफॉर्मेंस रॉयल्टी का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा मिल सके।
PC : Jagran
You may also like
10 रुपए का रिचार्ज और 365 दिन की वैलिडिटी… TRAI के नए नियम ने 10 करोड़ मोबाइल यूजर्स की कराई मौज‟ 〥
JIO Tower: रिलायंस जिओ दे रहा है 40000 रुपया प्रति महीना अपना टावर लगवाने का छत या जमीन पर, ऐसे आवेदन करें‟ 〥
सस्ते 2GB डेली डेटा प्लान: जियो, एयरटेल और वीआई के बेहतरीन विकल्प
BSNL का नया रिचार्ज प्लान: 336 दिनों की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग
DTH Free Channel List 05: अब सभी फ्री चैनल्स का मजा लीजिए, जानिए नए चैनलों की पूरी लिस्ट, 〥