इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से बारिश का दौर समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में अभी भी लोगों को बारिश का कहर झेलना पड़ रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़, कोटा में तूफानी बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली है। प्रदेश में बारिश के कारण बाजारे की पकी-पकाई फसल को नुक़सान हो रहा हैं।
आज प्रदेश के 11 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर मे सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो चुका है। जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से आज जयपुर के साथ ही अलवर, झुंझुनूं,कोटपुतली, सीकर, बीकानेर, चूरू, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश के साथ ओलावृष्टि गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं प्रदेश के अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, डीग, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, राजसमंद, सलूम्बर, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर, जोधपुर, पाली और फलोदी सहित 20 जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
9 अक्टूबर से मौसम में हल्का बदलाव आने की संभावना
विभाग के अनुसार,, उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आया है। इस के प्रभाव से प्रदेश में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 9 अक्टूबर से मौसम में हल्का बदलाव आने की संभावना है। इसके बाद अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रह सकता है।
PC: SJ
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
हिमाचल प्रदेश: सीजन की पहली बर्फबारी से सफेद चादर में लिपटी लाहौल घाटी, शून्य से नीचे पहुंचा पारा
सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 11 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
आईएएनएस-मैटराइज सर्वे : जानें, बिहार में किस गठबंधन और किस पार्टी को मिलेगी बहुमत, किसके हिस्से आएगी कितनी सीटें
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के खिलाफ दो अविश्वास प्रस्ताव पेश
बिहार में एनडीए की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी : राजीव रंजन