इंटरनेट डेस्क। यूएस ओपन के पुरुष एकल के फाइनल में शीर्ष दो वरीयता प्राप्त जैनिक सिनर और कार्लोस अल्काराज के बीच खिताब के लिए जंग होगी। लगातार तीसरे मेजर फाइनल में दोनाें दिग्गज आमने-सामने होंगे। रविवार को दोनोंं के बीच यूएस ओपन फाइनल सीजन की आखिरी मेजर ट्रॉफी के साथ-साथ एटीपी रैंकिंग में विश्व नंबर 1 का भी फैसला करेगा।
दूसरी वरीयता प्राप्त अल्काराज ने सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविक केवल दो घंटे से भी कम समय में 6-4, 7-6 (4), 6-2 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे जोकाविक के रिकॉर्ड 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के अभियान को झटका लगा है।
वहीं एक अन्य सेमीफाइनल में इटली के शीर्ष वरीयता प्राप्त सिनर ने कनाडा की फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे को 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से हराया। 10 जून 2024 को पहला स्थान हासिल करने के बाद से सिनर लगातार 65 हफ्तों तक शीर्ष पर हैं। अब उनका ये ताज दांव पर है। जीत से वह नम्बर वन पर बने रहेंगे।
PC:etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Chandra Grahan 2025 : चन्द्रग्रहण में कहीं दिखा ब्लडमून का अद्भुत नजारा तो कहीं बादल बने किरकिरी
लाल मिर्च पाउडर की शुद्धता जांचने के आसान तरीके
हॉकी इंडिया के लिए लकी रहा बिहार, 8 साल बाद बना एशिया कप का चैंपियन, कोरिया को 4-1 से मात
अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज जीती, मोहम्मद नवाज रहे हीरो
धरोई बांध से भारी पानी छोड़े जाने के कारण अहमदाबाद में एहतियाती कदम उठाए गए