इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और अन्य राज्य सरकारों से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। अशोक गहलोत ने इसी प्रकार की मांग प्रदेश की भजनलाल सरकार से भी नीरज उधवानी के परिजनों के लिए की है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि हमारी सरकार के समय उदयपुर में आतंकी वारदात में कन्हैयालाल साहू की हत्या की गई थी। इस वारदात के पीडि़त परिवार को संबल देने के लिए हमारी सरकार ने 50 लाख रुपए मुआवजा एवं उनके दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी थी।
मेरी राज्य सरकार से मांग है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर के नीरज उधवानी के परिजनों को कम से कम इसी प्रकार का पैकेज दिया जाए, जिससे उन पर आश्रित उनकी पत्नी को संबल मिल सके। केन्द्र सरकार तथा दूसरी राज्य सरकारों को भी पीडि़त परिवारों के लिए ऐसी पहल करनी चाहिए।
PC:livelaw
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
यूपी बोर्ड : ओंकारेश्वर सरस्वती के छात्रों ने फहराया परचम, प्रदेश की टॉप टेन सूची में दर्ज कराया नाम
सीएसजेएमयू में छात्रों के प्रयोगात्मक अनुसंधान व व्यावहारिक कठिनाइयों के निराकरण के लिए आयोजित हुई कार्यशाला
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मानव व पशु हानि रोकने के लिए बनाए कार्ययोजना : जिलाधिकारी
हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में चित्रगुप्त इंटर कालेज के मेधावियों ने मारी बाजी
वेटिकन सिटी : पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंची राष्ट्रपति मुर्मू, दी श्रद्धांजलि