इंटरनेट डेस्क। राज में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अब कम होने लगा है। इसके प्रभाव से प्रदेश में 1 से 13 मई तक लगातार आंधी-बारिश का दौर देखने को मिला है। इससे तामपान में गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। आागमी दिनों में पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।
इस दौरान 2-3 डिग्री तक तापमान बढ़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, आज पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं गुरुवार से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने व तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 42.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस दौरान कहीं-कहीं हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है।
आगामी समय में प्रदेश में पड़ेगी भीषण गर्मी
आागमी समय में प्रदेश के लोगों को एक बार फिर से भीषण गर्मी का कहर झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। अभी तक लोगों को बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली हुई है। आगामी समय में प्रदेश में तेज गर्मी पड़ेगी। इस दौरान लोगों का दिन में घरों से बाहर तक निकलना मुश्किल हो जाएगा। लोगों को गर्मी के कारण कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
PC:rain livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
अमीर बनाने से पहले मां लक्ष्मी देती हैं ऐसे संकेत, तुरंत करें ये उपाय, जल्द होगा धन लाभ
Black or white Sesame seeds : जानिए कौन-सा है सेहत के लिए ज़्यादा फायदेमंद!
भारत के 52वें सीजीआई बने जस्टिस बीआर गवई, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
भारत का टैबलेट मार्केट मार्च तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़ा, 5जी की हिस्सेदारी 43 प्रतिशत हुई
मैं अब बेझिझक होकर 'न' कह पाती हूं- वामिका गब्बी