जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर से प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। डोटासरा ने फिर से सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है।
पूर्व शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार आरएसएस की कठपुतली बनकर देश का इतिहास तोड़-मरोड़ रही है। किताबों में बच्चों को सच्चाई नहीं, बल्कि "मोदी का महिमामंडन" और संघ की कट्टर विचारधारा थोपने की साज़िश की जा रही है।
डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि भाजपा सरकार अपनी विकृत सोच से ज्योतिबा फुले जैसे समाज सुधारकों के योगदान को गायब कर रही है। मानगढ़ धाम के आदिवासी शहीदों का बलिदान मिटा रही है। कालीबाई भील जैसी वीरांगना की कुर्बानी को दरकिनार कर हटा रही है। बाबा साहेब अंबेडकर के सम्मान पर चोट पहुंचा रही है। आज़ादी के बाद का हमारा स्वर्णिम इतिहास मिटा रही है। बीजेपी के मंत्री आदिवासियों के डीएनए टेस्ट करा रहे हैं।
सरकार को पाठ्यक्रम में किए जा रहे बदलावों पर रोक लगानी चाहिए
कांग्रेस नेता डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि ये सब आरएसएस की संकीर्ण और घृणित मानसिकता से तय किए गए फ़ैसले हैं। भाजपा सरकार ना सिर्फ स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरूषों व बलिदानियों का इतिहास मिटा रही है, बल्कि आदिवासियों की अस्मिता पर बार-बार चोट पहुंचा रही है। भाजपा सरकार का यह निर्णय आने वाली पीढ़ियों को अंधकार में धकेलने का षड्यंत्र है। सरकार को पाठ्यक्रम में किए जा रहे बदलावों पर पुर्नविचार करते हुए इस पर रोक लगानी चाहिए।
PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
PM Modi Slams Congress: 'आजादी के बाद कांग्रेस ने भारत के हर सामर्थ्य को नजरअंदाज किया…युवाओं का भी बहुत नुकसान हुआ', पीएम मोदी ने साधा निशाना
Operation Sindoor का पाक आतंकी संगठनों में खौफ, पीओके से स्थानांतरित कर रहे हैं आतंकी ठिकाने
एयरबस गुजरात में गति शक्ति विश्वविद्यालय में एक आरएंडडी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस करेगा स्थापित
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की घोषणा
पढ़ाई में अव्वल लेकिन दर-दर भटकी, कैब में सोकर गुजारी रात, आज 500 करोड़ की मालकिन बन गई है ये बच्ची