इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर को हुए आतंकी हमले के मद्देनजर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार आज एक और बड़ा कदम उठाने वाली है। मोदी सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। खबरों के अनुसार, आज होने वाली सर्वदलीय बैठक की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अध्यक्षता कर सकते हैं।
वहीं इस संबंध में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की मीटिंग हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हुए। मोदी सरकार की इस बैठक में पाकिस्तान को लेकर कई सख्त फैसले लिए हैं।
भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार मानते हुए बुधवार को 5 बड़े फैसले लिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में केन्द्र सरकार ने 65 साल पुरानी सिधु जल संधि को रोकने का निर्णय लिया है। वहीं अटारी पोस्ट को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है।
इसके साथ ही केन्द्र सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों को स््र्रक्रष्ट वीजा योजना के तहत भारत आने का रोकने का निर्णय लिया है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य और नौसेना व वायुसेना सलाहकारों को 7 दिन में भारत छोडऩे को बोल दिया गया है। इसके अलावा मोदी सरकार ने पाकिस्तान में स्थित अपने उच्चायोग से सलाहकारों को बुला लिया है।
पहलगाम हमले में 28 लोगों की हुई मौत
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में मंगलवार दोपहर हुए एक आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हुई। इसमें जयपुर के एक व्यक्ति ने भी अपनी जान गंवाई है।
PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
35 सालों से पेट में था बच्चा, मां को जरा भी अंदाजा नहीं, जांच की तो इस हाल में निकला बेबी
चोरों ने गरीब की दुकान से चुराया सामान, फिर लौटाया माफीनामे के साथ
राजस्थान में सरस घी के दामों में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी, त्योहारों में घी की बढ़ती मांग के कारण लिया गया निर्णय
दिल्ली में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पिछड़ी जातियों की राजनीति का जोर, भाजपा पर सीट बंटवारे का दबाव बढ़ा
आज शनि अमावस्या के दिन बेहद संभलकर रहे ये 6 राशियाँ, छोटी-सी गलती भी बन सकती है बड़ी समस्या का कारण