इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब कश्मीर मुद्दे को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है। जोधपुर सर्किट हाउस में आज आमजन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत करते अशोक गहलोत ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा अतिसंवेदनशील है। 1971 से हमारा इस पर स्टेंड रहा है कि इसमें कोई तीसरा पक्ष नहीं होगा, अब ट्रंप इसमें घुसने का प्रयास कर रहे हैं।
तीन बार राजस्थान के सीएम रह चुके अशोक गहलोत ने अब इस संबंध में बोल दिया कि मेरा मानना है कि भारत-पाकिस्तान के कश्मीर के मुद्दे पर किसी को भी पंचायती नहीं करनी चाहिए।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर को लेकर बोल दिया कि यह सीजफायर उन्होंने करवा दिया, लेकिन भारत सरकार को इसका खंडन करना चाहिए। डोनाल्ड ट्रंप आठ बार बोल चुके हैं, उनका इलाज तो मोदी ही कर सकते हैं, लेकिन जब राहुल गांधी सवाल उठाते हैं तो इनको तकलीफ होती है।
राहुल और सोनिया को लकर कही ये बात
इस दौरान अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस संबंध में उन्होंने धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सरकार पर एकता को खत्म करने का आरोप भी लगा दिया है। अशोक गहलोत ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने इस मामले को लेकर कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
दिल्ली पुलिस ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मनप्रीत उर्फ काकू को किया गिरफ्तार
सड़क सुरक्षा के प्रति जनमानस में जागरूकता लाई जाए: डॉ. नरेश बंसल
आसमान से आपके दरवाजे तक: Amazon की ड्रोन डिलीवरी का कमाल
राजसमंद में स्लीपर बस पलटने से 3 यात्रियों की मौत, वीडियो में जानें ड्राइवर को झपकी आने से हुआ एक्सीडेंट
कौन है ये खूबसूरत लड़की? जिसके पलटते ही ऐश्वर्या राय का नूर लगा पानी कम, साड़ी में प्रणिता की फोटो खींचने मची होड़