इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कोटा में 24 जून, 2024 को दर्ज एफआईआर के संबंध में आज उदयपुर स्थित सीआईडी सीबी कार्यालय में अपने बयान दर्ज कराएं। इस बात की जानकारी आज डोटासरा ने सोशल मीडिया की माध्यम से दी है। उन्होंने इस संबंध में भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा है।
डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा 1 नहीं 100 झूठे मुकदमे दर्ज कर दे, कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है। हम राहुल गांधी जी की तरह न डरेंगे, न झुकेंगे, डटकर मुकाबला करेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे। कोटा में 24 जून, 2024 को भाजपा सरकार की नाकामियों के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन के करने पर दर्ज कराई गई झूठी एफआईआर के संबंध में आज उदयपुर स्थित सीआईडी सीबी कार्यालय में बुलाने पर मैंने एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी ने उपस्थित होकर अपने बयान दर्ज कराएं।
भाजपा सरकार बिजली-पानी, महंगाई, बेरोजगारी, अपराध, महिला अत्याचार, किसानों की दुर्दशा, अवैध खनन और भ्रष्टाचार जैसे असली मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज करके विपक्ष की आवाज कुचलना चाहती है। मुख्यमंत्री जी.. आपके कैबिनेट में साथी सदस्य शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री और अनेक मंत्रियों व भाजपा विधायकों के खिलाफ संगीन धाराओं में दर्जनों केस दर्ज हैं। क्या भाजपा सरकार... अपने मंत्रियों व भाजपा विधायकों से पूछताछ में भी इतनी तत्परता दिखाकर सही तफ्तीश से मंत्रियों का बोझ हल्का करेगी? या पुलिस तंत्र के दुरुपयोग से सिर्फ विपक्ष के नेताओं को ही डराने, धमकाने और प्रताडि़त करने का काम करेगी?
PC:indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
जमीला खातून ने पूजा शर्मा बन फंसा डाले कई मुस्लिम लडके, सारे खुश थे हिदू लडकी को फंसाकर, उन्हें क्या पता था… ⁃⁃
राजस्थान: गंगाजल छिड़का, बीजेपी नेता के शुद्धिकरण पर बवाल, कांग्रेस के खिलाफ ज्ञानदेव आहूजा ने दिखाया गुस्सा
UP Board 10th and 12th Result 2025 to Be Declared on April 25: Check Scores Online at upmsp.edu.in
प्रेग्नेंसी में हाई ब्लड प्रेशर, एनीमिया खतरनाक, एक्सपर्ट बोले- 'मम्मी और बेबी दोनों को हो सकती है दिक्कत'
कितनी शर्मनाक घटना! चलती ट्रेन के डिब्बे में खुलेआम यौन संबंध, कपल की हरकत से सहयात्रियों ने छुपा ली अपनी आंखें ⁃⁃