Joke 1:
टीचर: तुम तो पढाई में बहुत कमजोर हो
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर
लेता था।
चप्पू: आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती।
Joke 2:
टीचर – ऑनलाइन क्लास के बाद
कोई डाउट हो तो पूछ लो ?
बच्चा – जो कंधे पर पोंछा रखकर
बीच में चाय देने आए थे.
वो आपके पति हैं क्या…?
Joke 3:
इंस की टीचर क्लास में पढ़ा रही थी,
टीचर ने पप्पू से कहा – तू बता जिन्दा रहने के लिए क्या
क्या चीजें जरुरी हैं
पप्पू – नहीं पता मैडम
टीचर – अरे जो आता है वही बता
पप्पू – जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम
एक मुलाकात जरुरी है सनम
Joke 4:
सोनू LKG में पढ़ता था.
एक बार लगातार 4 दिनों से स्कूल में देर से आने पर मैडम ने
कहा – “तुम इतना लेट स्कूल क्यों आते हो ?”
सोनू –“मैडम, आप मेरी इतनी चिंता मत
किया करें … बच्चे गलत समझते हैं !”
Joke 5:
टीचर गोलू से – पांच में से पांच घटाने पर
कितने बचेंगे ??
गोलू – पता नहीं मैडम
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और
मैं 5 भटुरे तुझसे ले लूँ तो तेरे पास क्या
बचेगा ??
गोलू- छोले ।
You may also like
ईडी ने अनिल अंबानी को किया तलब; 17,000 करोड़ रुपए के लोन धोखाधड़ी मामले में होगी पूछताछ
'संसाधनों और श्रमिकों के साथ मजबूत राष्ट्र बनाएंगे', ट्रंप को कनाडा के प्रधानमंत्री की दो टूक
Kidney Problems Signs: क्या आपको अपनी आँखों में दिखाई देते हैं ये लक्षण, तो जरूर पढ़ लें ये खबर
Jokes: बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी, पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा... पढ़ें आगे..
इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में नहीं खेल रहे स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, कोच डोशेट ने बताई वजह