इंटरनेट डेस्क। रजनीकांत की अपकमिंग मेगा फिल्म कूली साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार हैं। वैसे आपको बता दें कि फिल्म की एंडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और ये साउथ और नॉर्थ दोनों रीजन में धूम मचा रही है। वहीं ये एक्शन एंटरटेनर अब हिंदी पट्टी में भी प्री टिकट सेल में गर्दा उड़ा रही है।
रजनीकांत की कूली फिल्म का ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से क्लैश होगा। बावजूद इसके कूली का हाईप पीक पर है और फैंस फर्स्ट डे फिल्म को देखने के लिए धुआंधार टिकट बुकिंग कर रहे हैं। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर गौर करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक कूली ने तमिल भाषा में 2डी फॉर्मेट में अब तक 8 लाख 11 हजार 46 टिकटों की प्री सेल की है।
हिंदी भाषा में फिल्म के अब तक 15 हजार 844 टिकट की प्री बुकिंग हुई है
तेलुगु में कुली के अब तक 9 हजार 67 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है
कन्नड़ में फिल्म की अब तक 929 टिकटों की प्री सेल हुई है
इसी के साथ पूरे देश में कुली के अब तक 8 लाख 36 हजार 886 टिकटों की एडवांस बुकिंग बो चुकी है। जिसके इसने अब तक 17.73 करोड़ का कलेक्शन भी कर लिया है। वहीं ब्लॉक सीटों के साथ कुली ने 24.31 करोड़ की सेल कर ली है।
pc- pricekeeda.com
You may also like
पेखुबेला सौर प्रोजेक्ट में हुआ घोटाला : बिक्रम ठाकुर
सराज में शिक्षण कार्य जल्द होंगे बहाल, 109 क्षतिग्रस्त स्कूलों के लिए 16 करोड़ स्वीकृत : रोहित ठाकुर
सनौरा-नेरीपुल सड़क की खस्ताहालत पर लोगों का प्रदर्शन, चौड़ीकरण की उठी मांग
डीसी कठुआ ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत मेगा साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी
जीडीसी हीरानगर ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया