जयपुर: राजस्थान में इस बार मानसून पूरे जोर पर है और अब आने वाले चार दिन प्रदेशवासियों के लिए भारी सावधानी बरतने का समय है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है और अगले कुछ दिनों तक कई इलाकों में मूसलधार बारिश और तेज हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं।
राज्य में 1 जून से लेकर 7 जुलाई तक जहां सामान्यतः करीब 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है, वहीं इस बार अब तक औसतन 183.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है। यानी सामान्य से 126% ज्यादा पानी बरस चुका है। बीते मंगलवार को जयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और दौसा जैसे कई जिलों में बादल जमकर बरसे और कुछ जगहों पर तो 2 इंच से भी ज्यादा पानी गिरा। जयपुर में तो दोपहर में उमस और चिलचिलाती गर्मी के बाद शाम होते ही तेज बारिश ने मौसम को एकदम सुहाना कर दिया।
कोटा, भरतपुर, उदयपुर में भी मूसलधार बारिश के आसारमौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। इसका असर राजस्थान के मौसम पर साफ नजर आने वाला है।
10 जुलाई से कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। वहीं 11 और 12 जुलाई को कोटा, अजमेर, जयपुर, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है। पश्चिम राजस्थान के जोधपुर संभाग में अभी मौसम सूखा रहेगा जबकि बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
राजस्थान के अधिकतर जिलों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत जरूर मिली है। लेकिन लगातार बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी खड़ी हो सकती है। कई जगह पुराने मकान और दीवारें भीगने से ढहने का खतरा बना हुआ है।
दौसा में तो बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और धौलपुर में बारिश के बाद एक पुरानी दीवार ढह गई जिससे नुकसान की खबरें हैं।
मौसम विभाग की डेली रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को श्रीगंगानगर सबसे गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस रहा। माउंट आबू हमेशा की तरह सबसे ठंडा रहा जहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अन्य जिलों में तापमान इस प्रकार रहा:
- अजमेर: 33.5 डिग्री
- अलवर: 36.4 डिग्री
- जयपुर: 34.8 डिग्री
- कोटा: 33.5 डिग्री
- बीकानेर: 38.6 डिग्री
- जैसलमेर: 36.6 डिग्री
- जोधपुर: 34.6 डिग्री
- चूरू: 37.7 डिग्री
वहीं न्यूनतम तापमान भी कई जिलों में 22 से 28 डिग्री के बीच दर्ज हुआ। हवा में नमी की मात्रा 60% से 100% तक रही जो भारी बारिश के अनुकूल माहौल बना रही है।
क्या करें लोग?मौसम विभाग ने साफ चेताया है कि अगले चार से पांच दिन अत्यधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। विशेषकर खेतों, पुरानी इमारतों और जलभराव वाले इलाकों में रहने वाले लोग पहले से जरूरी इंतजाम कर लें। बिजली गिरने के खतरे से बचने के लिए खुले में जाने से बचें। सड़क पर जलभराव और फिसलन से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है, इसलिए यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतें।
मानसून अभी और बरसेगाराजस्थान में मानसून का यह दौर फिलहाल थमने वाला नहीं है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार अच्छी बारिश से जहां खेतों को फायदा होगा, वहीं शहरों में जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं भी बार-बार सामने आएंगी। प्रशासन ने भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं ताकि आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।
✅ नोट: अगर आप राजस्थान के किसी भी जिले में रहते हैं तो मौसम विभाग की ताजा अपडेट्स जरूर देखें और अलर्ट को हल्के में न लें। सावधानी ही सुरक्षा है!
You may also like
सोनीपत:गौशाला का शिलान्यास कर मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा की घोषणाएं
झज्जर : खेलों में युवाओं का भविष्य उज्ज्वल : कृष्ण लाल पंवार
जींद : अमेरिका में गोल्ड, सिल्वर जीतने वाले नवीन गोयत का हुआ स्वागत
ट्रंप का 'नोबेल का सपना' और ओबामा, अराफ़ात समेत वे छह हस्तियां जिनको पुरस्कार मिलने पर हुआ विवाद
जींद : जिला भाजपा की जिला कार्यकारिणी घोषित