इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक फैसला लिया हैं और इसके तहत राजस्थान में तीन यूनिवर्सिटी के नाम को परिवर्तित किया जाएगा। भजनलाल सरकार ने यह फैसला 14 जुलाई को लिया, सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें फैसला नाम बदलने को लेकर भी लिया गया है।
कैबिनेट बैठक के बाद डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने प्रेसवार्ता कर बताया की तीन यूनिवर्सिटी का नाम बदला जाएगा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि बैठक में तीन यूनिवर्सिटी के नाम में परिवर्तन करने की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओसियां जिला जोधपुर का नामकरण “शहीद गोरख राम वीरचक्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओसियां“, राजकीय कन्या महाविद्यालय, बुड्ढा जोहड, रायसिंह नगर का नामकरण राजकीय श्री गुरू जम्भेश्वर कन्या महाविद्यालय, बुड्ढा जोहड, रायसिंह नगर एवं राजकीय महाविद्यालय फतेहपुर का नामकरण “मोदीसन राजकीय महाविद्यालय फतेहपुर“ करने की स्वीकृति भी कैबिनेट द्वारा दी गई।
pc- ndtv raj
You may also like
भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम ने की किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात
कुमाऊं मंडल में ऑपरेशन कालनेमि के तहत 300 से अधिक लोगों पर कार्रवाई : आईजी रिद्धिम अग्रवाल
जम्मू : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सौम्या श्री को दी श्रद्धांजलि, कड़ी कार्रवाई की मांग
Bank Locker लेने से पहले ज़रूर जान लें ये 5 नियम, वरना पड़ सकता है लाखों का झटका!
उमर सरकार के प्रदर्शन पर भाजपा जम्मू-कश्मीर और देश के लोगों को गुमराह कर रही है सुरिंदर चौधरी