इंरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव चल रहे है और इन चुनावों के बीच में लालू प्रसाद यादव भी प्रचार प्रसार के लिए मैदान में उतर चुके है। 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होने जा रहा है और उसके लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। ऐसे में चुुनाव के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव भी चुनाव प्रचार पर निकले हैं। सोमवार को दानापुर में कैंपेनिंग के दौरान उन्होने एक बार फिर से दोहराया कि तेजस्वी यादवमुख्यमंत्री बनेगा, और 14 नवंबर को बिहार में सरकार बदल जाएगी।
इस चुनाव में पहली बार उतरे मैदान में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आपको बता दें राजद चीफ लालू यादव पहली बार इस चुनाव में प्रचार के लिए निकले हैं। लालू कई बार सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है। एक बार फिर उन्होने तेजस्वी के सीएम बनने का दावा किया है। इससे पहले रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव के लिए राघोपुर में जनता से वोट मांगे थे। वहीं महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया पोस्ट में शपथ ग्रहण की तारीख तक बता दी थी। उन्होने लिखा था कि 𝟏𝟒 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजें आएंगे और उसके बाद 𝟏𝟖 नवंबर को हमारी महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
तेजस्वी ने तो डेट तक बता दी
इतना ही नहीं तेजस्वी ने तो यहा तक कह दिया कि 𝟐𝟔 नवंबर से लेकर 𝟐𝟔 जनवरी 𝟐𝟎𝟐𝟔 के बीच बिहार के सभी अपराधी और असामाजिक तत्व जेल की सलाखों के पीछे होंगे। खरमास में सब अपराधियों का खात्मा हो जाएगा। किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन पर आरोप लगाते हुए फिर दोहराया कि राजद चीफ लालू प्रसाद अपने पुत्र तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।
pc- news18, jagran,newspoint.tv
You may also like

कुर्सी पर पैर, दो छात्राओं से करवाई मालिश...,आंध्र सरकार ने वीडियो पर लिया एक्शन, महिला प्रिंसिपल सस्पेंड

ब्राजीलियन मॉडल ने हरियाणा में 22 बार वोट डाला? राहुल का सनसनीखेज खुलासा!

बिजनौर के भनेड़ा गांव में दिखा गुलदार, वन विभाग ने लगाया पिजंरा

हर्षोल्लास से मनाया गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व, गुरुद्वारे में हुए विविध आयाेजन

WiFi राउटर का सिग्नल बढ़ा देती है एल्युमिनियम फॉयल? एक्सपर्ट ने बता दी पूरी असलियत




