Next Story
Newszop

Weather update: राजस्थान के चार जिलों में आज लू का रेट अलर्ट जारी, 23 शहरों में झुलसाएगी गर्म हवाएं, चलेगी आंधी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस समय भीषण गर्मी का दौर जारी हैं, दिनभर गर्म हवाएं लोगों को झुलसा रही है। आज प्रदेश के 23 शहरों में लू की चेतावनी जारी की गई है। इनमें जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और बीकानेर में सबसे ज्यादा हालात खराब है। बता दें की इन चार जिलों के लिए तो मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के 8 शहरों मे आज तेज आंधी की चेतावनी भी जारी की गई है।

लू की बनी रहेगी स्थिति
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 18 अप्रैल तक राजस्थान व 17 अप्रैल तक गुजरात में लू की स्थिति बनी रहेगी। इसी बीच मौसम विभाग ने 18 व 19 अप्रैल को देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार 16 अप्रैल से हिमालय के पश्चिमी हिस्से में एक तीव्र विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसका सबसे ज्यादा असर 18 व 19 अप्रैल को होगा। कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के 8 जिलों में आज आंधी और बूंदाबांदी की चेतावनी भी है।

यहां चल सकती हैं आंधी
मौसम विभाग का कहना है कि इस विक्षोभ के प्रभाव से अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू और करौली में तेज आंधी चल सकती और हल्की बूंदाबांदी भी होने की संभावना है। वहीं अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालवाड़, जयपुर, झुंझुनू, कोटा, प्रतापगढ़, सीकर, चूरू, जालौर, नागौर, पाली, हनुमानगढ़ और गंगानगर में हीट वेव्स का अलर्ट जारी किया गया है। नागौर, पाली, जालौर और चित्तौड़गढ़ में ऑरेंज तथा बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

pc- india today

Loving Newspoint? Download the app now