इंटरनेट डेस्क। राजस्थान का रणथंभौर नेशनल पार्क वाइल्डलाइफ सफारी के लिए जाना जाता है। लेकिन यहां एक फैमिली की जान पर बन आई और वो भी गाइड और ड्राइवर के कारण। रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 20 लोगों का ग्रुप सफारी पर गया था, लेकिन सफारी गाइड और ड्राइवर की लापरवाही ने उन्हें खतरनाक स्थिति में डाल दिया। सफारी के दौरान अचानक पर्यटकों की सवारी कर रही कैंटर जंगल के बीचोबीच खराब हो गई।
छोड़कर चला गया गाइड
इसी बीच गाइड ने यात्रियों से बदसलूकी की और दूसरा कैंटर लाने के बहाने वहां से चला गया, लेकिन वापस नहीं लौटा। ऐसे माहौल में अंधेरा, घना जंगल और जंगली जानवरों की मौजूदगी के कारण परिवार डर गया। मोबाइल की फ्लैशलाइट ही आखिर में उनका सहारा बनी रही।
वीडियो आया सामने
इधर घटना का वीडियो सामने आने के बाद पार्क प्रशासन हरकत में आया, उप वन संरक्षक प्रमोद धाकड़ ने बताया कि, जांच पूरी होने तक तीन कैंटर चालकों- कन्हैया, शहजाद चौधरी और लियाकत अली के साथ गाइड मुकेश कुमार बैरवा को रणथंभौर पार्क में एंट्री से रोक दिया गया है।
pc-ndtv raj
You may also like
दिवाली धमाका! मोदी सरकार का कर्मचारियों और व्यापारियों को बड़ा तोहफा
बदलाव के चुनाव को अस्त-व्यस्त करने के लिए SIR की 'सर्जिकल स्ट्राइक' की गई: दीपांकर भट्टाचार्य
जगह 2 की लेकिन मंत्री बनेंगे 3 विधायक? किस राज्य के मॉडल को अपनाकर हो रहा छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार, जानिए क्या है फॉर्म्यूला
MP: छात्र ने शिक्षिका पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, टीचर की हालत गंभीर; किस बात से था नाराज?
2 बैटरी और 102 km की रेंज, फिर भी नहीं बिक रहा ये नामी इलेक्ट्रिक स्कूटर