इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध और लंबा खिंचता हुआ नजर आ रहा है। लगता नहीं हैं दोनों देशों के बीच कोई शांति समझौता होगा। इसी बीच अब यूक्रेन भी इस युद्ध में अपने पैर मजबूत करने के लिए दूसरे देशों से मिलने वाली मदद के बजाय खुद से कमाई करने के रास्ते खोज रहा है। पिछले तीन सालों में अपने देश में रक्षा उद्योग को बड़े स्तर पर तैयार कर चुका यूक्रेन अब यहां से निर्यात की संभावना तलाश रहा है।
जिससे यह उद्योग उसकी सैन्य शक्ति के साथ-साथ आर्थिक शक्ति को भी बढ़ा सकें। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोमवार को ऐलान किया कि बर्लिन और कोपेनहेगन में यूक्रेन अपने कार्यालय खोलेगा। इसके तहत हथियारों के निर्यात और उन देशों में इनके संयुक्त निर्माण पर चर्चा होगी।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो यूक्रेनी सरकार के मुताबिक इस कदम का उद्देश्य यूक्रेन को एक सहायता प्राप्त करने वाले देश से हाईटेक हथियारों का निर्यात करने वाले देश के रूप में बदलना है। रूस के साथ युद्ध में उलझे यूक्रेन को यूरोप और अमेरिका ने काफी हद तक मदद दी है। हालांकि, युद्ध के इस समय में यूक्रेन ने खुद भी हथियारों के घरेलू उत्पादन में बढ़त हासिल की है।
pc- CNN
You may also like

हरियाणा के एक घर में 501 वोटर तो दूसरे में 108... राहुल गांधी ने उठाए सवाल, पूछा- क्या ये संभव है?

सर क्रीक को लेकर तनाव के बीच पाकिस्तान नौसेना की भारत को गीदड़भभकी, हर खतरे का सामना करने को तैयार

जेवर एयरपोर्ट को क्यों मिल रही बार-बार नई डेट? आखिरकार उद्घाटन की तारीख फाइनल, वादे से लेकर खासियत सब जानिए

जहरीली कफ सीरप... गाजियाबाद वाया लखनऊ लखीमपुर खीरी तक फैले हैं नशा कारोबारियों के तार

शराब के नशे में जहाजपुर जेलर का उत्पात, प्रहरी से की मारपीट, वीडियो वायरल





