इंटरनेट डेस्क। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज डूंगरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस दौरान मदन राठौड़ने बांसवाड़ा में परमाणु बिजलीघर का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लिया। इसके साथ ही विधानसभा में कैमरे के मामले पर चल रहे विरोध पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि ये कैमरे नई विधानसभा बनी तब से लगे हुए हैं।
गहलोत का लिया नाम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मदन राठौड़ ने कहा कि विधानसभा में कैमरों के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी पता है, इसमें नई बात क्या है? लेकिन जिस तरह से विधानसभा स्पीकर पर आरोप लगाए गए, ये पूरी तरह से गलत है, स्पीकर विधानसभा का मुखिया होता है और उसके पास सुरक्षा को लेकर स्वयं अधिकार है।
उन्होंने धर्मांतरण विरोधी कानून को लेकर कहा कि सरकार ने पहली बार इसे कानून बनाया है, अब कोई भी व्यक्ति लालच देकर, दबाव बनाकर, ब्लैकमेलिंग या शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर नाटक करके धर्म परिवर्तन करवाता है तो कार्रवाई होगी।
pc -ndtv raj
You may also like
वाराणसी: रिकार्डतोड़ बारिश से जलभराव, निकासी के लिए दो दर्जन से अधिक जगहों पर लगा पंप
युवा ही राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा :साकेत मिश्रा
न्यायलय के आदेश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 12 के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा