Top News
Next Story
Newszop

Diwali 2024: जान ले आप भी लक्ष्मी पूजा के लिए आपके पास होनी चाहिए ये सामग्री, हो जाएगी धन की देवी भी प्रसन्न

Send Push

इंटरनेट डेस्क। दिवाली का त्योहार देशभर में आज मनाया जा रहा है। इस दिन अमावस्या तिथि दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से लग जाएगी। जिसकी समाप्ति 1 नवंबर की शाम 6 बजकर 16 मिनट पर होगी। इस साल अमावस्या तिथि दोनों दिन रहने के कारण कोई 31 अक्टूब को दिवाली मना रहा हैं तो कोई 1 नवंबर को। तो जानते हैं आज पूजा सामग्री।

दिवाली पूजन सामग्री
लकड़ी की चौकी, लाल कपड़ा, कुमकुम, हल्दी की गांठ, रोली, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति,अगरबत्ती, धूप, दीपक, पान, सुपारी, लोंग, माचिस, फूल, फल, कपूर, घी, गंगाजल, पंचामृत, गेहूं, दूर्वा घास, चांदी के सिक्के, जनेऊ, खील बताशे और कलावा होना चाहिए।

पूजा कैसे करें
आप इस सामग्री को लेने के बाद विधि-विधान या शास्त्र नियमों का पालन कर लक्ष्मी गणेश जी की पूजा करें। पूजा के दौरान धन की देवी मां लक्ष्मी को फल, फूल, धूप, दीप, हल्दी, अखंडित चावल, बताशा, सिंदूर, कुमकुम, अबीर-गुलाल, सुगंधित द्रव्य और नैवेद्य आदि चीजें अर्पित करें और फिर मां लक्ष्मी की आरती करें। 

pc- tv9
 

Loving Newspoint? Download the app now