पंकज त्रिपाठी एक बार फिर अपनी वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 से अपने फैंस को सरप्राइज कर रहे हैं। फैंस उन्हें माधव मिश्रा के रोल में देखकर खुश हैं। पिछले कुछ दिनों में इस सीजन ने जबरदस्त सफलता हासिल की है। अब इस चौथे सीजन में एक हाई-प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया जा रहा है। इस कोर्ट रूम ड्रामा में पंकज त्रिपाठी एक बार फिर वकील माधव मिश्रा के रोल में नजर आ रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीजन के आठ एपिसोड के लिए एक्टर ने कितनी फीस ली है?
पंकज त्रिपाठी की फीस
वनइंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज त्रिपाठी ने क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3 के लिए 4 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। अब एक्टर ने अपनी फीस दोगुनी कर दी है और चौथे सीजन के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। यानी एक्टर ने हर एपिसोड के लिए 1.25 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
राइटर ने की एक्टर की तारीफ
इस वेब सीरीज की कहानी संदीप जैन ने लिखी है। माधव मिश्रा की भूमिका में पंकज को कास्ट करने पर उन्होंने कहा, "मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि कोई इसे इतनी खूबसूरती और मासूमियत से कर सकता है। जब आप लिखते हैं, तो आपको पता होता है कि यह साधारण लाइन उनके व्यक्तित्व की वजह से इतनी खूबसूरती से निभाई जाएगी।"
कास्ट
क्रिमिनल जस्टिस में इस बार रोशनी सलूजा की हत्या का रहस्य उजागर हो रहा है। रोशनी का किरदार आशा नेगी ने निभाया है। सीरीज में मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, श्वेता बसु प्रसाद, खुशबू अत्रे और बरखान सिंह अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। मेकर्स हर गुरुवार को नया एपिसोड स्ट्रीम करके दर्शकों पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।
You may also like
अदाणी ग्रुप द्वारा संचालित अहमदाबाद एयरपोर्ट को 'सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे' में मिला पहला स्थान
बथुए के पत्तों में छुपाˈ है चमत्कारी इलाज. कैंसर की गाँठ, लिवर की सूजन और पथरी जैसे 20 गंभीर रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी नुस्खा
सपा संविधान का सम्मान नहीं करती : मौलाना साजिद रशीदी
आराध्या को जन्म देने केˈ बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या राय, जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन
NZ vs ZIM 1st Test Day 1: मैट हेनरी की घातक गेंदबाज़ी से ज़िम्बाब्वे 149 रन पर ढेर, न्यूजीलैंड ने पहले दिन ही कसा शिकंजा