इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है। कई जिलों में हुई भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, मंगलवार को जालोर, सिरोही, दौसा, जोधपुर, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ सहित कई जिलों में बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम बनने से राजस्थान में अगले चार दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
कई रास्ते हुए बंद
वहीं बारिश के कारण जयपुर जिले के चाकसू और कोटखावदा तहसील के कई गांव भी पानी की चपेट में है। ढूंढ़ नदी पर कई जगह से पुलिया टूटने से चाकसू से गरूड़वासी लालसोट मार्ग बंद हो चुका है। वहीं मौसम विभाग ने 3 सितंबर को 3 जिलों झालावाड़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, साथ ही बूंदी, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा और अलवर में येलो अलर्ट रहेगा।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो मानसून ट्रफ वर्तमान में बीकानेर, जयपुर, दतिया, सीधी, पुरी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है, एक अन्य ट्रफ पंजाब, हरियाणा, नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान होते हुए गुजर रही है, जिसके कारण राजस्थान में 7 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
pc- patrika news
You may also like
पति ने प्रेमी` से कराई पत्नी की शादी रोते हुए बोला- मैं बच्चों को संभाल लूंगा जाओ तुम खुश रहो
बेटी की गुमशुदगी` से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो
दिल्ली बाढ़ अलर्ट: यमुना का जलस्तर 206.47 मीटर, कई इलाके जलमग्न
सहारा इंडिया में पैसा फंसा था? कैसे चेक करें रिफंड का स्टेटस!
Honda Amaze V, VX और ZX वेरिएंट्स पर मिल रही स्पेशल छूट – देखें लिस्ट