Joke 1:
गर्लफ्रेंड :- मैं शादी के बाद तुम्हारे सब दुःख बाँट लुंगी।
बॉयफ्रेंड :- पर मैं दुखी कहाँ हूँ ?
गर्लफ्रेंड :- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूँ।
Joke 2:
गर्लफ्रेंड :- तुम मुझसे कितना प्यार करते हो ?
बॉयफ्रेंड :- जान से भी ज्यादा।
गर्लफ्रेंड :- मेरे लिए चाँद तारे तोड़ कर लाओगे ?
बॉयफ्रेंड :- तो करवाचौथ अपने बाप के टकले को देखर मनाओगी क्या ?
Joke 3:
मास्टर जी - बताओ, कुत्ता पूंछ क्यों हिलाता है?
. . . पप्पू - क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती कि
वो कुत्ते को हिला सके...!!!

Joke 4:
पत्नी - क्यों जी, गेहूं कहां पिसवाया आपने?
पति (सहमकर) - हमेशा वाली जगह पर
पत्नी - तो गेहूं देकर कहीं सैर सपाटा करने चले गए होंगे?
पति - कहीं तो नहीं गया था, वहीं रूका था।
पत्नी - ध्यान कहां रहता है आप का...
आती जाती औरतों को देख रहे होंगे,
खूब जानती हूं आपको?
पति (अब पूरी तरह घबरा गया) - सच में वही सामने खड़े होकर आटा पिसवाया
पत्नी - झूठ मत बोलो, पूरा ध्यान व्हाट्सएप में होगा बहुत दिनों से नोट
कर रही हूं घर के काम में आपका बिल्कुल ध्यान नहीं रहता आपका?
पति - नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं, बताओ तो हुआ क्या?
पत्नी - सबकुछ ठीक था तो रोटियां जल कैसे गईं फिर...!!!

Joke 5:
जज - आपको अपनी सफाई में क्या कहना है?
. . . महिला - अब मैं क्या बोलूं। मेरे यहां तो सफाई नौकरानी करती है,
तो इस बारे में तो वही ज्यादा अच्छी तरह बता सकती है...!!!
You may also like
दीमक से परेशान हैं?ˈ मात्र 10 रुपये में बनाएं यह शक्तिशाली इंजेक्शन… बस लगाते ही जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ेंगी
बेटी की गुमशुदगी सेˈ परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो
'मेड इन इंडिया : ए टाइटन स्टोरी' से नसीरुद्दीन शाह का पहला लुक जारी, जेआरडी टाटा के रूप में आए नजर
किसान नेता अजीत सिंह डोभी को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
प्रतिबंधित मांस की बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई के संबध में डीजीपी दें शपथपत्र: हाईकोर्ट