इंटरनेट डेस्क। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चोट लग गई। इस मैच में चोट के बाद भी मैदान में लौट आए। बता दें की मैच से पहले गंभीर चोट लग गई थी, उनकी आंख बाल-बाल बची, आंख के ऊपर लगी चोट के बाद उनके 7 टांके लगाए गए थे।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई, दोनों ने पहले विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की।
रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 53 रन बनाए, रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 94 रनों की साझेदारी की। टॉस में जब हार्दिक पांड्या आए तब उनकी आंख के ऊपर पट्टी बंधी हुई थी और उन्होंने एक चश्मा भी पहना हुआ था। तब पता चला कि मैच से पहले उनकी आंख के ऊपर चोट लगी थी और उन्हें 7 टांके आए, बावजूद उन्होंने आराम नहीं किया।
pc- abp news
You may also like
अविश्वसनीय मगर सच- सिर कटने के बाद भी 18 महीने जिंदा रहा था ये मुर्गा 〥
इन देशों में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल, कीमत जानकर तो लगेगा झटका: Cheapest Petrol Rate 〥
किस राज्य में है शराब के किसी भी ब्रांड की बोतल की कीमत मात्र 99 रुपये, देखें पूरी जानकारी 〥
Gyan Ki Baten! एक पिता की सीख: जीवन में धोखा नहीं खाओगे; ये 15 बातें कभी मत भूलना 〥
मजेदार जोक्स जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे