इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पशु परिचर भर्ती परीक्षा परिणाम के बाद अगले चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आरएसएमएसएसबी ने पशु परिचर रिजल्ट में मेरिट में 406826 अभ्यर्थियों को डाला था। बोर्ड ने 6433 वैकेंसी के लिए 63 गुना 406826 अभ्यर्थियों को पास किया था। लेकिन पशुपालन निदेशालय ने नोटिस जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि 1.25 गुना अभ्यर्थी ही विस्तृत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए स्क्रूटिनी फॉर्म भरेंगे।
जानकारी के अनुसार नोटिस में कहा गया है कि रिक्त पदों के करीब 1.25 गुना यानी करीब 8 हजार अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन कम स्क्रूटिनी फॉर्म भरवाकर पात्रता की जांच व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के ऑनलाइन विस्तृत आवेदन कम स्क्रूटिनी फॉर्म भरने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा दिनांक 12 अप्रैल 2025 से 18 अप्रैल 2025 तक लिंक खोला जाएगा। वेबसाइट पर विस्तृत आवेदन सह डिटेल्ड फॉर्म कम स्क्रूटिनी भरा जाना सुनिश्चित करें। इसके बाद 21 अप्रैल से 15 मई तक पशुधन परिसर, गांधी नगर मोड़, टोंक रोड़, जयपुर में दस्तावेज सत्यापन की प्रकिया चलेगी।
PC- careerpower.in
You may also like
बिहार की सियासत में 'छवि' वाला खेल, चुनाव से पहले ही तेजस्वी का 'गेम ओवर' करना चाहता है NDA!
कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोली भाजपा, गांधी परिवार देश के कानून से ऊपर नहीं
पोती के सामने कुल्हाड़ी से बहू की कर दी हत्या, आराेपित फरार
राम रहीम से भी ज्यादा पाखंडी है ये सफेद चोला वाला बाबा, 500 लोगों को बना चुका है नपुंसक, महिलाओं के साथ ☉
2 + 2 = 5: गणित का यह रहस्य उड़ा देगा आपके होश!