इंटरनेट डेस्क। दिसंबर 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रनों की पारी खेलने के बाद करुण नायर तीन टेस्ट में खास प्रदर्शन नहीं कर सके। उसके बाद उन्हें भारतीय टीम से ऐसा बाहर किया गया कि मार्च 2017 में उन्हें आखिरी टेस्ट खेलने को मिला। जब किसी को उम्मीद नहीं थी कि उन्हें क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में मौका मिलेगा। तब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छे रन बनाए कि उन्हें वापसी का मौका मिला।
शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड में चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उनका चयन किया गया। इस मैच से पहले यहां भी वह छह पारियों में 00, 20, 31, 26, 40 और 14 रन बनाकर आउट हो गए। इस कारण उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खिलाया गया और तब एक बार फिर सब ये कहने लगे कि इस 33 वर्षीय क्रिकेटर ने अपना आखिरी टेस्ट खेल लिया है।
लेकिन ऋषभ पंत के चोटिल होने और पिच पर घास होने के कारण भारतीय टीम ने ओवल में आखिरी टेस्ट में लंबा बल्लेबाजी क्रम खिलाने की योजना बनाई जिसके कारण नायर को मौका मिला और उन्होंने नाबाद 52 रन बनाए। यहां उन्होंने 3271 दिन बाद टेस्ट में अपना दूसरा 50 से ज्यादा का स्कोर बनाकर खुद की और भारतीय टीम की उम्मीदें जिंदा रखीं हैं।
pc-espncricinfo.com
You may also like
गोभी के स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे यह सब्जी करती है चमत्कार
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को मान बैठे हैं मालिक, तो खा जाएंगे धोखा, चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
ट्रंप ने भारत पर लगाया कुल 50 प्रतिशत टैरिफ़, मोदी सरकार ने फ़ैसले को 'अकारण और तर्कहीन' बताया
Delhi Flood: 72 घंटों में दिल्ली में आ सकती है बाढ़, हथिनीकुंड बैराज में यमुना खतरे के निशान पर
लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के घर पहुंची, ससुर को देखते ही चौंकी, पुराना राज़ खुलते ही सबके सामने झुका सिर