इंटरनेट डेस्क। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में अभिषेक शर्मा (74) और शुभमन गिल (47) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप-2025 के सुपर-4 के मैच में छह विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवाया।
बता दें कि पांड्या ने इस मैच में बल्लेबाज फखर जमां को आउट कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। फखर का विकेट हार्दिक पांड्या का पाकिस्तान के खिलाफ आठ पारियों में 15वां विकेट था।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खिलाफ खेले गए सभी आठ मैचों में विकेट झटके। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 15 विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या पहले गेंदबाज बन गए। पाक के खिलाफ पाड्या का बेस्ट स्पेल 8 रन देकर 3 विकेट है।
pc- espncricinfo.com
You may also like
गर्भावस्था में सहजन का फूल खाने से होते हैं ये 5 जबरदस्त लाभ
जिसने की थी मिड-स्मॉल कैप में गिरावट की भविष्यवाणी, उसी ने अब सोना-चांदी को लेकर चेताया
'बचत उत्सव' के पहले दिन मार्केट में खुशहाली : भाजपा नेता प्रदीप भंडारी
आम्रपाली दुबे की 'टीवी वाली बीवी' का फर्स्ट लुक जारी, फैंस ने दिया रिएक्शन
पिता ने कहा कमाकर दिखाओ YouTube` पर सीखी तरकीब… तमंचा चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक