इंटरनेट डेस्क। आईपीएल में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला देखने को मिला, इस मैच में आरआर के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस मैच में वैभव ने 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ रिकॉर्ड भी बना दिया। वैभव आईपीएल में अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने 14 साल में ये काम किया है। वह यहीं नहीं रुके। उन्होंने 35 गेंदों पर शतक जमाया और रिकॉर्ड बना दिया। वह इसी के साथ आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। वैभव ने शुरुआत से ही तेजी दिखाई और ताबड़तोड बल्लेबाजी की।
उन्होंने 50 रन बनाने के लिए छह छक्के और चार चौकों का सहारा लिया। वैभव की ये फिफ्टी आईपीएल-2025 की सबसे तेज फिप्टी है। इससे पहले निकोलस पूरन ने इसी सीजन 18 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी। इसके अलावा वह राजस्थान के लिए सबसे तेज आईपीएल फिफ्टी बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता के खिलाफ पिछले सीजन 13 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी।
pc- espncricinfo.com
You may also like
उत्तराखंड: मुखबा से मां गंगा की उत्सव डोली रवाना, बुधवार को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट
रानी दियारा और टपुआ दियारा में गंगा नदी का कटाव जारी, एमएलसी ने लिया जायजा
शिव परिवार व राम दरबार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में निकली कलश यात्रा
2025 Kawasaki Versys 650 Launched in India at ₹7.93 Lakh; Gets New Colour and Price Hike
दिन ढलने के बाद झाडू क्यों नही लगाना चाहिए, जान लीजिए वरना कंगाली नही छोड़ेगी पीछा ⤙