इंटरनेट डेस्क। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अजमेर के सिरोंज गांव के दौरे पर रही है। इस दौरान पूर्व जल संसाधन राज्य मंत्री रहे प्रो सांवरलाल जाट की प्रतिमा का अनावरण किया गया। सांवरलाल जाट का 2017 में लंबी बीमार के बाद 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। वसुंधरा राजे ने सिरोंज में पूर्व मंत्री सांवरलाल जाट की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखी है।

क्या लिखा हैं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक्स पर एक लंबी पोस्ट में वसुंधरा राजे ने लिखा कि मौसम और इंसान कब बदल जाए कोई भरोसा नहीं। आजकल राजनीति में लोग नई दुनिया बसा लेते हैं, एक चेहरे पे कई चेहरे लगा लेते हैं, पर प्रो.सांवरलाल जाट ऐसे नहीं थे, वे मरते दम तक मेरे साथ थे। वसुंधरा राजे ने आगे लिखा, वे मेरी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे।

3 बार राजस्थान सरकार में रहे मंत्री
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सांवरलाल जाट राजस्थान सरकार में 1993, 2003 और 2013 में (तीन बार) मंत्री रहे। इसके बाद 2014 में अजमेर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वह मोदी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री बने। हालांकि मंत्रिमंडल फेरबदल के दौरान उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया। हार्ट अटैक के बाद उनका दिल्ली एम्स में काफी समय तक इलाज चला और अगस्त 2017 में उनका निधन हो गया।
pc- BBC, ndtv,moneycontrol.com
You may also like
शाहनवाज हुसैन ने वोटर वेरिफिकेशन विवाद पर विपक्ष को लताड़ा, बोले- 'ये सिर्फ डर फैलाने की राजनीति'
बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार, 10 जुलाई को होगी सुनवाई
Sanjog Gupta New CEO Of ICC : संजोग गुप्ता चुने गए आईसीसी के नए सीईओ, इस पद को संभालने वाले दूसरे भारतीय
राजस्थान के बॉर्डर एरिया में विकास की रफ्तार! 125KM लंबे हाइवे से गांवों का दिल्ली, पंजाब और गुजरात से होगा सीधा जुड़ाव
Sawan 2025 puja date, time:श्रावण मास कब से शुरू हो रहा है? जानें महत्व, सावन सोमवार व्रत तिथियां और अधिक...