इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज को बहुत ज्यादा सेटल नहीं होने दिया, लेकिन जो रूट ने इस मैच के पहले ही दिन नाबाद 99 रन बनाए और वो शतक से सिर्फ एक कदम दूर हैं। इसके साथ ही उन्होंने उपलब्धि भी हासिल की।
हासिल की ये उपलब्धि
रूट ने इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपना 103वां 50 प्लस स्कोर बनाया जो जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग के महान 50$ स्कोर की बराबरी पर है। इस सूची में उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 119 ऐसे स्कोर बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर के रनों के पीछे रूट
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। उनके नाम 13198 रन हैं। रूट से ऊपर जितने भी बल्लेबाज हैं उनमें सिर्फ सचिन तेंदुलकर का फांसला ही उनसे थोड़ा ज्यादा है। बाकि के बल्लेबाजों से जो रूट 300 से ज्यादा रन पीछे नहीं हैं। ऐसे में उनके पास दूसरे नंबर पर पहुंचने का तो इसी सीरीज में मौका है।
pc- espncricinfo.com
You may also like
Jokes: टीचर&बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाएं तो वह सफल जरूर होती हैं, पढ़े फिर आगे क्या हुआ----
15वां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन मलेशिया में आयोजित, रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा
मध्य प्रदेश में मूंग खरीदी में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाए : दिग्विजय
अदाणी समूह अगले पांच वर्षों में 100 अरब डॉलर का निवेश करेगा : गौतम अदाणी
Post Office Scheme: इस स्कीम में निवेश करने पर मिलेगी 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर