इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से भाजपा की सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने जल जीवन मिशन की धीमी रफ्तार को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें पूर्व सीएम गहलोत ने दावा किया है कि राज्य में केवल लूट और झूठश् की सरकार चल रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गहलोत ने कहा कि यह योजना बुरी तरह विफल हो रही है. जिसके लिए उन्होंने 11 अक्तूबर को जल शक्ति मंत्री के राजस्थान आने पर उनसे जल जीवन मिशन के कार्यों में देरी के लिए सवाल करें, आखिर डबल इंजन सरकार के बाद भी योजना अधर में क्यों लटकी हुई है।
अशोक गहलोत ने अपने पोस्ट में एक तुलनात्मक आंकड़े पेश करते हुए बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 2022-23 में 13.88 लाख और 2023-24 में 12.17 लाख कनेक्शन दिए थे, जो भाजपा सरकार ने 2024-25 के बजट में 25 लाख जल कनेक्शन देने का वादा किया जो अब तक केवल 9 लाख 44 हजार कनेक्शन दिए गए है।
pc- ndtv
You may also like
सिवनीः संदिग्ध आचरण पर 9 पुलिसकर्मी निलंबित
राजगढ़ः दो महिलाओं की मौत के मामले में आरोपित कार चालक को सात साल की सजा
अनूपपुर: ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, शव रख ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
तालिबान के विदेश मंत्री भारत यात्रा पर, द्विपक्षीय और क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा संभव
आदिवासियों की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है मुड़मा मेला : मंत्री