इंटरनेट डेस्क। 1 अगस्त यानी के साल का नया महीना आज से शुरू हो गया है। देशभर में यूपीआई पेमेंट सिस्टम से जुड़े नए नियम लागू हो गए हैं। ये बदलाव सीधे तौर पर आपकी जेब भी असर डालेंगे। अगर आप रोज़ाना कई बार यूपीआई से ट्रांजैक्शन करते हैं, बैलेंस चेक करते हैं या पेमेंट स्टेटस देखते हैं तो अब सावधान हो जाइए। क्योंकि अब इन पर लिमिट लगा दी गई है।
बैलेंस चेक की लिमिट
अब आप दिनभर में केवल 50 बार ही अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे। पहले इसकी कोई सीमा नहीं थी, लेकिन अब बार-बार बैलेंस देखने की आदत पर लगाम लग गई है।
ऑटो पेमेंट सिर्फ तय समय पर
अब ऑटोपे ट्रांजैक्शन सिर्फ सुबह 10 बजे से पहले या दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे के बीच ही प्रोसेस होंगे।
ट्रांजैक्शन हिस्ट्री की लिमिट
अब किसी एक यूपीआई ऐप से दिनभर में सिर्फ 25 बार ही अकाउंट की डिटेल्स या ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखी जा सकेगी।
पेमेंट स्टेटस देखने पर लिमिट
यूपीआई पेमेंट के बाद आप अब दिनभर में सिर्फ 3 बार ही पेमेंट स्टेटस चेक कर पाएंगे, और हर बार के बीच 90 सेकंड का गैप जरूरी होगा।
pc- ndtv.in
You may also like
गल्ले में रखे कैश को छुआ तक नहीं, नारियल तेल की बोतलों पर किया हाथ साफ... चोर का अजब कारनामा, सुनकर आएगी हंसी
एनडीए की ओर से कौन होगा उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार... पीएम मोदी और नड्डा करेंगे तय
टैरिफ पर ट्रंप जो भी कहें, मामला लीगल है
अब मत कहना कि मौत किसी कोˈ बता कर नहीं आती क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
ग्रेटर गाजियाबाद में कौन-कौन से इलाके आएंगे, कहां तक पहुंची तैयारी? ताजा अपडेट जान लीजिए