इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा का दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री झारसुगुड़ा में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। ये परियोजनाएं दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास, ग्रामीण आवास आदि क्षेत्रों से संबंधित हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी स्वदेशी तकनीक से लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 97,500 से अधिक मोबाइल 4जी टावरों का उद्घाटन करेंगे।

रेलवे में बड़े बदलाव
खबरों की माने तो प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिससे संपर्क और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, रेलवे के क्षेत्र में भी बड़े बदलाव होंगे। पीएम संबलपुर-सरला में रेल फ्लाईओवर का शिलान्यास, कोरापुट-बैगुडा लाइन के दोहरीकरण तथा मनाबर-कोरापुट-गोरपुर लाइन का राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं से ओडिशा और पड़ोसी राज्यों में माल और यात्री आवागमन में सुधार होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ब्रह्मपुर और उधना (सूरत) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

8 आईआईटी का विस्तार
खबरों की माने तो शिक्षा क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी आठ आईआईटी तिरुपति, पलक्कड़, भिलाई, जम्मू, धारवाड़, जोधपुर, पटना और इंदौर का विस्तार करेंगे, जिसमें लगभग 11,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे अगले चार वर्षों में 10,000 नए छात्रों के लिए जगह बनेगी और आठ नए रिसर्च पार्क भी स्थापित होंगे।
pc- newindianexpress.com, energy.economictimes, tribuneindia.com