इंटरने डेस्क। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए कुल 17 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। इनमें जिम्बाब्वे और नामीबिया भी शामिल है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी।
जानकारी के अनुसार साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 में जगह बनाने वाली टीमें, इस इवेंट के लिए पहली ही क्वालीफाई हो गईं थी। वहीं, कुछ को रैंकिंग के आधार पर क्वालिफिकेशन मिल गया। इसके अलावा बाकी टीमों का फैसला क्षेत्रीय क्वालीफाई राउंड से होना है। अफ्रीका रीजनल क्वालिफिकेशन से टॉप-2 टीमों को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिलनी थी। इसमें टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में नामीबिया की टीम ने तांजानिया को 63 रनों से हराकर मेगा इवेंट का टिकट हासिल कर लिया है।
वहीं, दूसरी तरफ जिम्बाब्वे की टीम ने क्वालिफिकेशन राउंड में केन्या को एकतरफा 7 विकेट से मात दी और सीधे फाइनल में जगह बनाने के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।
pc-
You may also like
अगले 3 दिनों तक वैष्णो देवी में 'नो एंट्री', मौसम विभाग की चेतावनी के बाद रुकी यात्रा, लाखों भक्त हुए निराश
गृहमंत्री अमित शाह मुड़िया दरबार में मांझी-मुखियाओं से रुबरू होकर उनकी समस्याएं सुनेंगे
पीओके की विस्फोटक स्थिति को लेकर झुकी शहबाज सरकार, बातचीत शुरू कर कई मांगें मानीं
सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! 24 साल बाद हटेगा दो बच्चों का नियम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा में शांति प्रयासों पर सकारात्मक प्रगति का स्वागत किया