इंटरनेट डेस्क। नए महीने की शुरूआत हो चुकी हैं और इसके साथ ही इस महीनें में बड़ा त्योहार भी आने वाला हैं और वो हैं रक्षाबंधन। इसके पहले भारतीय तेल कंपनियों ने लगातार पाँचवें महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। अब 1 अगस्त, 2025 यानी आज से 19 किलोग्राम वाले एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 33.5 रुपये से 34.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है। सबसे बड़ी कटौती कोलकाता और चेन्नई में की गई है। हालाँकि 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
सिलेंडर की कीमतें 19 किलोग्राम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, महानगरों में 19 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 33.5 रुपये से लेकर 34.5 रुपये तक की कटौती की गई है। चेन्नई में 19 किलो वाला रसोई गैस सिलेंडर अब 1,800 रुपये प्रति सिलेंडर से कम है, जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 1,650 रुपये प्रति सिलेंडर से कम है। इसके अलावा, मुंबई में भी यह गैस सस्ती हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1 अगस्त, 2025 से 33.5 रुपये घटकर 1,631.5 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
अप्रैल से घट रही कीमतें
अप्रैल से जुलाई 2025 तक 19 किलोग्राम वाले एलपीजी की कीमतें लगातार घट रही है। वहीं, 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी की कीमतें 8 अप्रैल, 2025 से अपरिवर्तित हैं। दिल्ली में चार महीनों में एलपीजी की कीमतों में 138 रुपये की गिरावट आई है, जबकि कोलकाता में 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमतों में 144 रुपये, मुंबई में 139 रुपये और चेन्नई में 141.5 रुपये की कमी आई है।
pc- moneycontrol.com
You may also like
इस रहस्यमयी जनजाति की महिलाएं 90ˈ की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की
इतिहास की वो रानी जिसकी ख़ूबसूरतीˈ ही बनी दुश्मन, पिता-भाई और नाना ने ही बनाया हवश का शिकार
राजस्थान रोडवेज़ ने सीकर से सांवलिया सेठ धाम के लिए सीधी बस सेवा शुरू की, श्रद्धालुओं के लिए राहत
आराध्या को जन्म देने के बादˈ फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या राय, जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन
खरीफ की बुवाई 4 प्रतिशत बढ़ी, कृषि जीवीए में हो सकता है 4.5 प्रतिशत का इजाफा : रिपोर्ट