इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सरकारी ऑफिसों, स्कूलों और सीएम तक को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी हैं। अब मुख्यमंत्री ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं, धमकी के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और पूरे सीएम आवास परिसर को सर्च किया जा रहा है।
सुरक्षा कारणों से पूरे क्षेत्र को बैरिकेड कर दिया गया है और प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है, स्निफर डॉग्स के साथ आधुनिक तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल कर तलाशी जारी है, इस दौरान पुलिस, एटीएस और साइबर टीम भी जांच में जुटी हुई है।
खबरों की माने तो आरोपी को पकड़ लिया गया है, उसे मानसिक रोगी बताया जा रहा है, हालांकि सुरक्षा की दृष्टि इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है, जयपुर में इससे पहले भी कई बार फर्जी बम धमकी के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी देने वाले आरोपी को झुंझुनू से डिटेन कर लिया गया है। मामले की और गहराई से जांच की जा रही है, और आरोपी से पूछताछ कर रही है।
pc- bhaskar,jaipurvocals.com
You may also like
अक्षय-अरशद की 'जॉली एलएलबी 3' का फर्स्ट लुक आया सामने
मृतका के पुत्र ने छह लोगों के खिलाफ दी हत्या की तहरीर
पिता पुत्र सहित नौ अज्ञात के खिलाफ का मुकदमा दर्ज
विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के समन का दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया जवाब
मप्र के 54.23 लाख से अधिक किसानों को मिली 1383 करोड़ रुपये की फसल बीमा राशि