इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सहकार और रोजगार उत्सव में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों के नाम पर केवल झूठे वादे किए और उनका गरीब कल्याण से कोई वास्तविक सरोकार कभी नहीं रहा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस ने गरीबों के नाम पर केवल वादे किए, लेकिन उनके कार्यों का असर कभी धरातल पर नहीं दिखा। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस का गरीबों से कोई नाता नहीं रहा, जबकि मोदी सरकार ने गरीब कल्याण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1,15,000 से अधिक आवास बनाए जा चुके हैं, जबकि 7,70,000 नए आवास स्वीकृत किए गए हैं, इसके अलावा, 9.5 लाख लोगों को स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए हैं, जिससे उन्हें अपनी जमीन का मालिकाना हक मिला है।
pc- bharat24live.com
You may also like
हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स में 49 वें माइंस सुरक्षा सप्ताह के तहत् कार्यशाला आयोजित
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर के नंद घर का दौरा किया, समग्र विकास मॉडल की सराहना की
शुभमन गिल को नहीं मिली टीम इंडिया की कप्तानी, BCCI का बड़ा निर्णय
वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग की शुरुआत, 17 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास
18 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से