अगली ख़बर
Newszop

Diwali 2025: दीपावली को लेकर कन्फ्यूजन हुआ दूर, जान ले आप भी 20 या 21 अक्टूबर को कब मनाई जाएगी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। दिवाली का त्योहार पास में आ चुका हैं और हर साल की तरह इस बार दिवाली की तारीख पर लोगों में कन्फ्यूजन है कि दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाए या फिर 21 अक्टूबर को। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि कार्तिक अमावस्या की तिथि दो दिन है और उसमें भी प्रदोष काल का निर्णय नहीं हो पा रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि दिवाली की सही तारीख क्या है? दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त क्या है?

कौन सी तारीख को होगी दिवाली
दिवाली की सही तारीख को जानने के लिए आपको सबसे पहले कार्तिक अमावस्या की तिथि की गणना करनी होगी। पंचांग के अनुसार, कार्तिक अमावस्या की तिथि का प्रारंभ 20 अक्टूबर, सोमवार को दोपहर में 03 बजकर 44 मिनट से होगा। इसके साथ ही कार्तिक अमावस्या की तिथि का समापन 21 अक्टूबर, मंगलवार को शाम 5 बजकर 54 मिनट पर होगा।

हैं ये मान्यता
जानकारी के अनुसार दिवाली के लिए प्रदोषव्यापिनी अमावस्या तिथि की मान्यता है, न कि उदयातिथि की। प्रदोष काल सूर्यास्त के बाद से प्रारंभ होता है। ऐसे में देखते हैं कि 20 अक्टूबर और 21 अक्टूबर को सूर्यास्त कब है। ज्योतिषियों के अनुसार, 20 और 21 अक्टूबर को सूर्यास्त लगभग एक ही समय हो रहा है। लेकिन दोनों दिनों के सूर्यास्त में एक अंतर है। 20 अक्टूबर को सूर्यास्त कार्तिक अमावस्या की तिथि में प्रदोष काल के साथ हो रहा है, वहीं 21 अक्टूबर का सूर्यास्त कार्तिक अमावस्या को हो रहा है।

ये रहने वाला है दिवाली शुभ मुहूर्त
20 अक्टूबर को ही लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा और ये शाम को 07.08 बजे से रात 08.18 बजे तक है। उस दिन प्रदोष काल शाम में 05.46 पी एम से 08.18 पी एम तक है। दिवाली पर वृषभ काल का समय शाम में 07 बजकर 08 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 03 मिनट तक है।

pc- parbhat khabar

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें