इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर असरानी का दिवाली के दिन 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, वो पिछले पांच दिन से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन उन्होंने और उनके परिवार ने किसी को पता तक नहीं चलने दिया। उनकी इच्छा यहीं थी और पत्नी को भी यही कहा था की उनके निधन और अंतिम संस्कार के बाद ही सबकों बताया जाएं। बता दें कि बॉलीवुड के सदाबहार हास्य कलाकार असरानी का पूरा नाम गोवर्धन असरानी था।
जयपुर में हुआ था जन्म
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 1 जनवरी 1941 को जयपुर में जन्मे असरानी ने 1960 के दशक से अपने करियर की शुरुआत की और 400 से अधिक फिल्मों में काम किया, उनकी कॉमिक टाइमिंग और अनोखा अंदाज उन्हें बॉलीवुड का बेमिसाल सितारा बनाता है, उनकी फिल्म शोलेश् में उनकी अंग्रेज़ों के जमाने का जेलर वाली भूमिका आज भी दर्शकों को हँसाती है।
क्या बताया मैनेजर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो असरानी के मैनेजर बाबूभाई थीबा ने बताया कि असरानी का निधन सोमवार को जुहू के आरोग्य निधि अस्पाताल में हुआ, उनका अंतिम संस्कार भी साथ के साथ ही कर दिया गया। इस मौके पर उनके परिजन और करीबी लोग ही मौजूद थे। बॉॅलीवुड में भी अंतिम संस्कार के बाद ही बताया गया। असरानी शुरुआती पढ़ाई सेंट जेवियर स्कूल जयपुर से करने के बाद वह ग्रेजुएशन के लिए राजस्थान कॉलेज चले गए, पढ़ाई खत्म होने के बाद असरानी ने बतौर रेडियो आर्टिस्ट काम किया, असरानी की वाइफ मंजू बंसल ईरानी हैं।
pc- bollywoodshaadis.com
You may also like
दिल्ली में पिछले कुछ सालों में दिवाली के बाद AQI सबसे खराब, CPCB के आंकड़ें देख चौंक जाएंगे
EMI पर इंडिया... कर्ज लेकर घी पी रहे हम? फाइनेंस गुरु ने किया आगाह
वोल्वार्ड्ट, मारिजेन कैप और लुस का अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए 312 रन
अवैध पटाखों की बिक्री का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद
'मैं सचिन तेंदुलकर से 5 हजार रन ज्यादा बनाता' क्रिकेट के भगवान को लेकर आखिरी किसने दिया ऐसा बयान?