Next Story
Newszop

SCO VS NED: नीदरलैंड्स ने विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली, यह रिकॉर्ड बना रच दिया इतिहास

Send Push

इंटरनेट डेस्क। स्कॉटलैंड की टीम ने विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है। जी हां टीम ने आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। नीदरलैंड्स के खिलाफ स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 380 रन बनाकर नया इतिहास रच दिया।

स्कॉटलैंड ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 का अब तक का सर्वाेच्च स्कोर बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड यूएई के नाम था। स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रैंडन मैकमुलेन और रिची बेरिंग्टन ने शानदार शतकीय पारी खेली। इसकी मदद से स्कॉटलैंड ने यूएई (348/3) द्वारा 2022 में शारजाह में नामीबिया के खिलाफ बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

यह स्कॉटलैंड द्वारा बनाया गया, उनका वनडे में अब तक का सर्वाेच्च स्कोर भी रहा। इससे पहले 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट के नुकसान पर 371 रन बनाए थे।

ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 टीम का अब तक का सर्वोच्च स्कोर-
स्कॉटलैंड - 380/9 बनाम नीदरलैंड्स (2025)
यूएई- 348/3 बनाम नामीबिया (2022)
यूएसए- 339/4 बनाम यूएई (2024)
नामिबिया- 324/7 बनाम ओमान (2020)
यूएसए- 323/8 बनाम ओमान (2022)

PC-jagran

Loving Newspoint? Download the app now