इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए बीते तीन साल में पहली बार दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच शांति वार्ता हुई। वैसे यह वार्ता युद्ध को रोकने के लिए हुई थी, लेकिन बात और बिगड़ गई, यह वार्ता दो घंटे से भी कम समय में ही खत्म हो गई। दोनों देशों के बीच युद्धविराम पर कोई सहमति नहीं बन पाई।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वहीं रूस और यूक्रेन के रुख ने टेंशन जरूर बढ़ा दी है। रूस युद्धविराम पर बात करने को तैयार नहीं है। वहीं यूक्रेन का कहना है कि बिना दोनों तरफ से बंदूकों के शांत हुए शांति की बात भी नहीं की जा सकती है।
बता दें कि तुर्किए में होने वाली इस शांति वार्ता में पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की भी शामिल होने वाले थे। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भी वार्ता में शामिल होने के संकेत दिए थे। हालांकि ऐन वक्त पर पुतिन और ट्रंप दोनों ही पीछे हट गए। ऐसे में वार्ता दोनों देशों के सीनियर अधिकारियों के बीच ही सिमटकर रह गई।
pc- hindustan
You may also like
आरसीबी बनाम केकेआर के मुकाबले में बारिश के कारण टॉस में देरी
बिहार : बमबाजी की घटना के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बीएन कॉलेज पहुंचे, छात्रावास में अवैध कब्जे को लेकर भड़के
रियल लाइफ में ममता की मिसाल बनीं बॉलीवुड की ये 'स्टेपमदर्स', सौतेले बच्चों की संवारी दुनिया
एआई गाइड चीनी युवाओं में लोकप्रिय
बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा भारत