Next Story
Newszop

COVID 19: कोरोना के बीच भारत के इस राज्य में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, जारी की गई एडवाइजरी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। दुनियाभर में कोरोना फिर से दस्तक दे चुका हैं और लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। भारत में कई राज्यों में मरीज मिल रहे हैं, ऐसे में धीरे-धीरे बढ़ोतरी फिर से सरकार आम लोगों की टेंशन बढ़ा रहे है। पड़ोसी राज्यों में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने एहतियात के तौर पर कई कड़े कदम उठाए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा और परिवार कल्याण विभाग ने भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे सार्वजनिक परिवहन, बाजार, पूजा स्थल, सिनेमा हॉल और मॉल में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही नागरिकों के लिए नई स्वास्थ्य एडवाइजरी भी जारी की गई है।

खबरों की माने तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में क्या है कहा गया हैं कि बुखार, खांसी, गले में खराश जैसे लक्षण नजर आने पर तुरंत चिकित्सा सलाह लें और डॉक्टर से संपर्क करे। प्रार्थना सभाओं, सामाजिक समारोहों, पार्टियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाएं। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और गर्भवती महिलाओं को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है।

pc- hindustan

Loving Newspoint? Download the app now