Next Story
Newszop

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी को दी बड़ी सौगात, सिंगापुर की तर्ज पर बनने जा रही एयरपोर्ट पर ये बड़ी.....

Send Push

इंटरनेट डेस्क।शुक्रवार को वाराणसी के दौरे पर रहे। अपने 50वें दौरे पर पीएम मोदी ने काशी को एक ऐसी सौगात दी है, जिसे सुन कर हर काशीवासी भी गौरवान्वित महसूस करेगा। वैसे यह पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र भी है। ऐसे में लोगों को सौगाते आगे भी मिलेगी। अभी ये सौगात लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के एक्सपेंशन को लेकर है। वाराणसी के एयरपोर्ट के विस्तार की कड़ी में सिंगापुर की तर्ज पर अब एयरपोर्ट के रनवे के नीचे से गाड़ियां गुज़र सकेंगी। सिक्स लेन वाली ये टनल करीब ढाई किलोमीटर लंबी होगी।

जानकारी के अनुसार हाईवे का यातायात सुगम तरीके से चलता रहे इसके लिए एयरपोर्ट के फ्लाईओवर के पास से एक सिक्स लेन टनल बनाई जाएगी, जो दूसरे छोर पर जौनपुर मार्ग पर निकलेगी। मंडल आयुक्त ने बताया कि सिंगापुर जैसे देश में ऐसे टनल बनाए जा चुके हैं। एयरपोर्ट ऑथरिटी के इस प्रोजेक्ट को एनएचएआई पूरा करेगी।

खबरों की माने तो इस टनल को ऐसे डिजाइन किया जा रहा है कि इसके अंदर हाई पोटेंशियल वाले एक्सप्लोसिव का भी कोई असर न पड़े। इस प्रोजेक्ट पर कुल 650 करोड़ खर्च होंगे। ढाई किमी लंबे टनल के दोनों छोर पर गाड़ियों की उच्च तकनीकी के साथ स्कैनिंग भी होगी।

pc- zee business

Loving Newspoint? Download the app now