इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 53,749 पदों के लिए निकली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक, हर दिन दो पारियों में होगी, इस परीक्षा में 24 लाख 75 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।
इसे कुल 6 पारियों में आयोजित किया जाएगा, परीक्षा का पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, पूरे प्रदेश में परीक्षा के लिए कुल 38 जिलों में 1300 केंद्र बनाए गए हैं। अकेले जयपुर में 200 केंद्रों पर 4 लाख 50 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोक राज ने कहा है कि परीक्षा के दौरान पेपर कोई भी कोचिंग संचालक, टीचर या कोई भी अन्य व्यक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन पेपर का एनालिसिस ना करें, अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया गया तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
pc- ndtv
You may also like
तेलंगाना में ओबीसी कोटा बढ़ाने के खिलाफ याचिका पर विचार करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने माले में मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून से की मुलाकात
हर वर्ग की सेवा का है संकल्प: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अफगानिस्तान को झटका, नहीं खेलेंगे सफी
महाराष्ट्र में भी हो 'एसआईआर', यहां फर्जी मतदाताओं की संख्या ज्यादा : संजय निरुपम