जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल: पेंसिल का अविष्कार किसने किया? जवाब: आधुनिक पेंसिल का आविष्कार वर्ष 1795 में निकोलस-जैक्स कॉन्टे ने किया था.
सवाल: हली ग्रेफाइट पेंसिल कब बनी? जवाब: हली ग्रेफाइट पेंसिल को वर्ष 1560 के आसपास तैयार किया गया जोकि कुम्ब्रिया में खोजे गए शुद्ध ग्रेफाइट के टुकड़ों से बनी थी.
सवाल: सबसे ज्यादा द्वीप किस देश में हैं? जवाब: स्वीडन में 270,000 द्वीप हैं.
सवाल: दुनिया का सबसे पुराना च्युइंगम कितना पुराना है? जवाब: यह 9,000 साल पुराना है.
सवाल: वह कौन सा पक्षी है, जो पानी में तैरता, आकाश में उड़ता और जमीन पर चलता है? जवाब: यह पेंगुइन है.
सवाल: दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है? जवाब: माउंट एवरेस्ट, जिसकी ऊंचाई 8,848.86 मीटर है.
सवाल: दुनिया की सबसे लंबी पेंसिल कितने मीटर की है? जवाब: दुनिया की सबसे लंबी पेंसिल की लंबाई 323.51 मीटर है. जिसे यूनाइटेड किंगडम के एडवर्ड डगलस मिलर ने बनाया और इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.
कौन-सी पहाड़ी रोज अपना रंग बदलती है?
काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है?
कौन सी नदी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नदी है?
You may also like
Samsung Galaxy S25 Slim Model Spotted in Certification: A New Addition to the S25 Lineup
दिल्ली कैपिटल्स ने लॉरा हैरिस, पूनम यादव, अश्विनी कुमारी, अपर्णा मंडल को रिलीज किया
राजस्थानः रणथंभौर टाइगर रिज़र्व में 25 बाघ लापता, जाँच कमेटी बनते ही कैसे मिल गए दस बाघ?
श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट की सभी याचियों से एक मंच पर आने की अपील
इंडोनेशिया: माउंट लेवोटोबी में फिर विस्फोट, 5,000 मीटर ऊंचाई तक फैली राख