Top News
Next Story
Newszop

Donald Trump Gives Responsibility To Vivek Ramaswamy And Elon Musk: डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में अहम जिम्मेदारी संभालेंगे भारतवंशी विवेक रामास्वामी और एलन मस्क, अमेरिका के सरकारी सिस्टम को बदलने का मिला काम

Send Push

वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप जनवरी 2025 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं। इससे पहले वो अपनी सरकार के महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने भारतवंशी विवेक रामास्वामी और एलन मस्क को अमेरिका के पूरे सरकारी सिस्टम को बदलने का जिम्मा देते हुए सरकारी दक्षता विभाग यानी DOGE का प्रमुख बनाया है। डोनाल्ड ट्रंप ने विवेक रामास्वामी और एलन मस्क की नियुक्ति के बाद कहा है कि दोनों उनके प्रशासन में सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, फिजूलखर्ची में कटौती, संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन और अतिरिक्त नियमों को कम करने के लिए सुझाव देंगे। विवेक रामास्वामी और एलन मस्क को डीओजीई में 4 जुलाई 2026 तक का कार्यकाल सौंपा गया है। उसी साल अमेरिका की आजादी को 250वां साल होगा।

विवेक रामास्वामी भारतवंशी हैं और उन्होंने भी रिपब्लिकन पार्टी के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बनने का दावा किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी दावेदारी छोड़ दी थी और डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन दिया। विवेक रामास्वामी अमेरिका में एक फार्मास्यूटिकल यानी दवा बनाने वाली कंपनी चलाते हैं। वहीं, एलन मस्क को पूरी दुनिया जानती है। वो दुनिया के टॉप 10 कारोबारियों में हैं। एलन मस्क इलेक्ट्रिक कार टेस्ला बनाकर चर्चा में आए थे। वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के भी मालिक हैं। इसके अलावा एलन मस्क स्पेसएक्स के भी मालिक हैं। जो सैटेलाइट और रॉकेट के क्षेत्र में काम करती है। एलन मस्क सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट भी देते हैं। एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए लाखों डॉलर दिए थे। साथ ही वो ट्रंप के साथ कई जगह प्रचार में भी नजर आए थे।

इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप को आज मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करनी है। ट्रंप और बाइडेन की ये मुलाकात व्हाइट हाउस के ओवल रूम में होगी। बाइडेन और ट्रंप के बीच चुनाव के दौरान बयानबाजी का जबरदस्त दौर चला था। डोनाल्ड ट्रंप जहां जो बाइडेन की नीतियों पर हमले बोल रहे थे। वहीं, बाइडेन और उनकी पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस लगातार कह रहे थे कि ट्रंप के हाथ में अमेरिका गया, तो बहुत गड़बड़ी होगी। चुनाव से ठीक पहले बाइडेन ने कथित तौर पर ट्रंप के समर्थकों को कचरा भी कह दिया था। इसे भी ट्रंप ने अपने पक्ष में भुना लिया। डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में सभी 7 स्विंग स्टेट भी जीते हैं। इन सभी स्विंग स्टेट में पिछली बार जो बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी को जीत मिली थी।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now