Next Story
Newszop

Chhangur Baba Conversion Gang : छांगुर बाबा के खिलाफ फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी अवैध धर्मांतरण कराने का मुकदमा दर्ज

Send Push

नई दिल्ली। धर्मांतरण गिरोह चलाने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के कारनामे जैसे जैसे सामने आ रहे हैं, उस पर शिकंजा और कसता जा रहा है। अब फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी छांगुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। छांगुर बाबा को अच्छी खासी विदेशी फंडिंग मिलती थी जिसके जरिए उसने करोड़ों की संपत्ति इकट्ठा कर ली थी। छांगुर बाबा के बारे में यह भी टीवी9 भारतवर्ष को जानकारी मिली है कि उसने पुणे के मावल तहसील में अपने गिरोह के सदस्यों के जरिए आदिवासियों की 16 करोड़ की जमीन का सौदा किया था, उस जमीन की आज के समय में कीमत 200 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।

इस जमीन के कागजों में खरीददार का नाम नवीन घनश्याम रोहरा दर्ज है। हालांकि जांच के बाद यह पता चला कि इसका असली लाभार्थी कोई और नहीं छांगुर बाबा ही है। ईडी का अनुमान है कि छांगुर बाबा और उसके धर्मांतरण गिरोह में शामिल लोगों ने 300 करोड़ रुपए से अधिक की बेनामी संपत्तियां जुटाई हैं। इस तरह से यह बात सामने आई कि छांगुर बाबा धर्मांतरण गिरोह तो चला ही रहा था साथ ही बेनामी संपत्तियों के सौदे और मनी लॉन्ड्रिंग में भी लिप्त था। छांगुर बाबा की सबसे विश्वासपात्र नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर बलरामपुर में मधपुर गांव में लगभग 3 बीघा जमीन पर अवैध तरीके से बनाई गई बनी कोठी पर प्रशासन पहले ही बुलडोजर कार्रवाई कर चुका है।

image

जब एटीएस की टीम जांच छांगुर बाबा को अपने साथ बलरामपुर ले कर गई थी तो ध्वस्त हो चुकी हो कोठी को देखकर वो रोने लगा था। यूपी के बलरामपुर से धर्मांतरण गिरोह चलाने वाले छांगुर का नेटवर्क बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और नेपाल सीमा तक फैला हुआ था। छांगुर बाबा कोडवर्ड में बात करता था और अलग अलग जाति की लड़कियों के धर्मपरिवर्तन कराने का अलग अलग रेट फिक्स कर रखा था।

 

The post Chhangur Baba Conversion Gang : छांगुर बाबा के खिलाफ फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी अवैध धर्मांतरण कराने का मुकदमा दर्ज appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now